नसरुल्लागंज ~अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संगठन के 73 वें स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धा का किया गया सम्मानित~~


नसरुल्लागंज तहसील कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संगठन के 73 वें स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी से बचाने के लिए जिस तरह से कोरोना योद्धा अपनी ड्यूटी पूरी तन्मयता से कर रहे हैं इसकी तारीफ चारों ओर हो रही है। कार्यक्रम में कोरोनाकाल में तत्परता से अपना फर्ज निभाने के लिए थाना प्रभारी सुश्री कंचन सिंह राजपूत, एस.डी.ओ.पी. श्री प्रकाश मिश्रा, एस.डी.एम. श्री दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार श्री लाखन सिंह चौधरी, नयाब तहसीलदार श्री अजय झां, सी. एम.ओ. श्री जी.एस.राजपूत, बी.एम.ओ. श्री मनीष सारस्वत, एवं कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ राहुल जाट बी.ई.ओ. श्री आर.सी.यादव, बी.आर.सी.सी. श्री भूपेश शर्मा को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल बरसा कर उनका अभिनंदन किया एवं कोरोनाकाल में दी गयी सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया गया ।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी के दौर में इन कोरोना योद्धाओं ने अतुलनीय कार्य किया है और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। संकटकाल में ये खुद की चिंता किए बगैर दूसरों का जीवन बचाने में लगे रहे। संगठन इसके लिए उनका आभार जताता है। कहा कि गठन के बाद ही परिषद महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सुधार की मुहिम में जुटा हुआ है। इस क्रम में अभाविप ने दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों ऐसे लड़ाईयां लड़ी हैं, जिससे छात्रों के हित जुड़े रहे हैं। इतना ही नहीं, विद्यार्थी परिषद सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करते रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर ऋषिका जैमिनी, विपिन कुशवाह, शूभम पंवार, ऋतु हरव्यासी, योगेश पंवार, दीपक पंवार, नयन सोनी, योगेश वर्मा, पल्लवी शर्मा, उमेश पंवार, साधना पंवार, सपना सेन, श्रुति अग्रवाल, निशा बांकरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: