धार ~अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजित~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

धार ~  नेहरू युवा केंद्र धार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) व सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला युवा अधिकारी स्वप्निल देशमुख के मार्गदर्शन में ब्रह्माकुंडी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष हितेश ठाकुर थे। सभी अतिथियों का शॉल व माला से स्वागत किया गया।सर्वप्रथम तितिक्षा लाड व ख्वाहिश अग्रवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया फिर ख्वाहिश द्वारा बहुत ही सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।बच्चों में मयंक अग्रवाल , सार्थक चौहान , अथर्व अग्रवाल ,  कृष्णा ठाकुर , श्रेया सुखराशि , पल्चीन  अग्रवाल , नवीन राठौर , दिशा मंडलोई , हितार्थ वाघुले , मिस्ची गर्ग , देवांश शर्मा ने डोरथी यादव व सरिता लाड़ के मार्गदर्शन में अलग-अलग मातृभाषा की वेशभूषा में डायलॉग बोलकर नाटक के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया कि हर व्यक्ति की मातृभाषा अलग-अलग होती है और एक व्यक्ति की मातृभाषा दूसरा व्यक्ति नहीं समझता है जिसके कारण पढ़ाई व हर क्षेत्र में एक दूसरे की बात समझने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं के हल के लिए हमारी सरकार ने त्रिभाषीय  शिक्षा पद्धति लागू करने का फैसला लिया है जो कि हम सभी के हित में है। डॉ. श्रीकांत द्विवेदी ने मातृभाषा दिवस के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया। ब्रह्मा कुंडी स्कूल की प्रिंसिपल किरण गौतम ने बच्चों के नाटक की खुलकर प्रशंसा की।कार्यक्रम में पल्लवी वर्मा , जीत कौर , भूपेंद्र सोनी , गुरवंत कौर , शीला डावर , महेश शर्मा ,  ओमप्रकाश सोलंकी ,  विजयारानी सोलंकी उपस्थित थे। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।संचालन मीना अग्रवाल ने किया। आभार डोरथी  यादव ने माना।


Share To:

Post A Comment: