रिंगनोद~प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद मै कोवीड-19 टीकाकरण का द्वितिय चरण शुरु ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
जनवरी माह के कोवीड -19 टीकाकरण के प्रथम चरण के पश्चात आज 24 फरवरी से प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र मै टीकाकरण कि द्वितिय चरण शुरु हुआ जिसमे पहले दिन 70 टीको मैसे 52 टीके स्वास्थ्य कर्मियो को लगाए गए जिनमे पदस्थ स्टाफ एवं प्रथम चरण सुची अनुसार टीकाकरण किया गया 52 टीको के अतिरिक्त बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियो के लिए यह चरण शुरु रहैगा प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद मै पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डाँ अनिल पाटिदार एवं नवागत चिकित्सक डाँ रिषभ सतपुडा ने बताया की यह टीकाकरण दो चरणो का होता है और पुर्ण लाभ के लिए प्रथम चरण वालो को द्वितिय चरण का टिकाकरण भी आवश्यक होता है और यह पूर्णतः सुरक्षित है वही पहले चरण मै रिंगनोद स्वास्थ्य कैन्द्र मै प्रथम चरण मै सबसे पहला टीका पदस्थ वार्ड बाँय डी डी बैरागी ने निः संकोच लगवाया था और यह संदेश दिया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित और बचाव हेतु आवश्यक है जिससे सहकर्मियो कि झिझक दुर होने मै कही ना कही सहायता हुई ईसी तरह द्वितिय चरण मै भी बैरागी ने ही सबसे पहले टीका लगवाया और विचार न्युज को बताया कि टीकाकरण के पश्चित किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धि परेशानी नही होती विचार न्युज परिवार भी सभी पाठक गण एवं इम जनता से सुरक्षित रहने सामाजिक दुरी बनाए रखने और मास्क का ईस्तेमाल करनै सहीत सभी सावधानीयां बरतने और टिकाकरण करवाने की अपील करता है
Home
धार
रिंगनोद~प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद मै कोवीड-19 टीकाकरण का द्वितिय चरण शुरु ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: