राजोद ~ बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स ने 13वा स्थापना दिवस मनाया~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
बालिका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सहयोगी संस्था फाउंडेशन टू ऐजुकेट गर्ल्स ने अपना 13 वां स्थापना दिवस सारोटी क्लस्टर राजोद में मनाया गया।
संस्था विशेष रूप से 6-14 वर्ष की बालिकाओं की शिक्षा हेतु लगातार परिणाम मूलक कार्य कर रही है। जिसके अन्तर्गत टीम बालिकाओं के रुप में स्वयं सेवी कार्यकर्ताओ की महत्वपुर्ण भुमिका है, जो वर्तमान समय मे समुदाय आधारित शिक्षण कार्य मे CBL के माध्यम से अपने - अपने ग्राम स्तर पर बच्चो के सिखने एवं सिखाने की प्रक्रिया मे विशेष सहयोग कर रहै है,बालिका शिक्षा हेतु ग्रामीण परिवारो से सम्पर्क कर उन्हे प्रेरित करना,उन्हे समझाईश देकर शिक्षा से वंचित बालक - बालिकाओं का नामांकन विद्यालयो मे सुनिश्चित करवाना संस्था के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं (टीम बालिकाओं)का योगदान बहुत ही अतुलनीय है
इस अवसर पर राजोद पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुनील वसुनिया व प्राथमिक विद्यालय नवापाड़ा से शिवराम डामर एवं स्वास्थ्य विभाग के राजोद सेक्टर से आशा सहयोगी श्रीमति संगीता भूरिया व एजुकेट गर्ल्स की एलुमनी टीम बालिका सोहन कावलिया ने विशेष अतिथि के रूप मे भाग लिया। बालिकाओं की शिक्षा हेतु संस्था की ओर से जो सहयोग किया जा रहा है उसकी प्रशंसा करते हुवे संस्था के 13 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं अपने उदबोधन मे कहा कि बेटी हो या बेटा दोनो को समान अवसर मिलना चाहिए दोनो ही समाज का महत्वपुर्ण हिस्सा है।हम सभी को मिलकर इन्हें निरन्तर आगे बढ़ाने मे योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के विकास खंड समन्वयक विकास मारू के द्वारा किया गया एवं आभार क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र मारू के द्वारा माना गया।
Home
धार
राजोद ~ बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स ने 13वा स्थापना दिवस मनाया~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Post A Comment: