*झाबुआ~प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को दीया लाभ*~~

*मेघनगर सहकारी बैंक मर्या द्वारा पशुपालकों को 10 के सी सी का वितरण*~~

ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025~~

झाबुआ - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या शाखा मेघनगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर नए के.सी.सी. ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तोलाराम मुनिया सहकारिता विस्तार अधिकारी मेघनगर,श्री गौड़ पशु चिकित्सक, शाखा प्रबंधक मन्नू सिंह खतेडिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया व योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक कृषको बताई। 10 कृषकों को केसीसी पशुपालन क्रेडिट कार्ड वितरण किए गए। प्रमाण पत्र प्राप्त कर पशुपालकों में हर्ष की लहर थी उन्होंने शासन की इस योजना का धन्यवाद अर्पित किया।कार्यक्रम का संचालन शाखा पर्यवेक्षक संजय नागर द्वारा किया गया


Share To:

Post A Comment: