झाबुआ~CBSE कक्षा 12 वी में 90% प्रतिशत परिणाम लाकर बड़ी सफलता हासिल की हैं*~~

*इस छात्र ने दोनों ही जिलों का गौरव बढ़ाया हैं*~~

झाबुआ से जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~

झाबुआ - झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम नोगांवा का रहने वाले इस बालक ने दोनों ही जिले का नाम रोशन कर दोनों ही जिलों का गौरव बढ़ाया हैं कल CBSE कक्षा 12 वी का परिणाम घोषित हुआ जिसमे धार जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान स्कूल में पढ़ाई करने वाला छात्र मोहित परमार पिता महेंद्र सिंह परमार ने अपनी स्कूल एवं स्कूल के शिक्षकों के साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया हैं ! वही मोहित परमार ने अपने झाबुआ जिले का भी नाम रोशन कर दिया ! यह एक ऐसा छात्र है की जिसने दोनों जिलों का नाम रोशन किया हैं ! एक तो अपनी स्कूल का जिला धार और दूसरा अपने गृह ग्राम का जिला झाबुआ का भी नाम रोशन कर दिया है! मोहित ने कला संकाय से कक्षा 12 वीं CBSE में 90% प्रतिशत अंक लाकर बड़ी सफलता हासिल की। मोहित परमार  झाबुआ जिले की तहसील  मेघनगर के ग्राम  नौगांवा ( स्कूल फलिया )  का  रहने वाला हैं। मोहित परमार के माता-पिता खेती काम करते है उनके माता पिता पहले से ही पूरा विश्वास बनाये बैठे थे की हमारा बेटा अच्छे नंबरो से पास हो और आज उनका वही विश्वास पूरा  हुआ जो वो चाहते थे मोहित ने अपने माता पिता की स्थिति को देखते ओर समझते हुए  अपनी पढ़ाई पूरी लग्न,मेहनत ओर  बड़ी कठिनाईयों का सामान करते हुए की ओर अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है। मोहित की इस बड़ी उपलब्धता को सुनकर उनके माता पिता ओर पूरा परिवार उत्साहित होकर अपने बेटे मोहित को आर्शीवाद दे  रहे है ओर साथ ही उज्वलभविष्य की कामना भी कर रहे है।


Share To:

Post A Comment: