*कुक्षी ~आबकारी अधिकारी का ड्राइवर हुआ कोरोना पॉजिटिव*~~
*आबकारी ऑफिस सहित आसपास का क्षेत्र का कंटेंट एरिया*~~
*लाकडाउन के दौरान ढाई माह तक आबकारी अधिकारी राजकुमार शुक्ला ने चलाया था अपना वाहन*~~
*सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी~~
कुक्षी- कुक्षी शहर में बीती रात आई कोरोना रिपोर्ट में आबकारी अधिकारी का ड्राइवर निकला कोरोना पाजिटिव प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर रात्रि को ही कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, स्वास्थ्य विभाग के बीएम ओ अभिषेक रावत सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची एवं वाहन चालक के संपर्क की जानकारी निकाली बताया जा रहा है वाहन चालक कुछ दिन पूर्व ही नालछा से आया है वही उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी दें प्रशासन द्वारा ली जा रही है
*लॉकडाउन के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा ही वाहन चलाया गया*
लॉकडाउन लगने के पूर्व आबकारी विभाग का वाहन चालक नालछा में रुका था वही लॉकडाउन लगने के बाद करीब ढाई महीने तक वाहन चालक वहीं रुका है पूरे लॉकडाउन के दौरान आबकारी अधिकारी राजकुमार शुक्ला द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उनके द्वारा ही अपना वाहन चलाया गया वही ढाई महीने के बाद लौटे वाहन चालक की अभी जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई
*तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने किया कंटेंट एरिया का निरीक्षण*
बीती रात आई रिपोर्ट मे कुक्षी शहर के सिनेमा चौपाटी क्षेत्र में आबकारी विभाग के पास पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेंट क्षेत्र किया गया वही आज सुबह तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने कंटेंट एरिया का निरीक्षण किया
Home
धार
*कुक्षी ~आबकारी अधिकारी का ड्राइवर हुआ कोरोना पॉजिटिव*~~
*आबकारी ऑफिस सहित आसपास का क्षेत्र का कंटेंट एरिया*~~
*लाकडाउन के दौरान ढाई माह तक आबकारी अधिकारी राजकुमार शुक्ला ने चलाया था अपना वाहन*~~
*सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी~~
Post A Comment: