धार/नागदा ~अच्छी बारिश हो इसलिए उपसरपंच को गधे पर उल्टा बैठाया,प्रार्थन एवं अनुष्ठान के साथ टोना-टोटका का दौर जारी ~~

संतोष जायसवाल नागदा 9993949709~~

नागदा (धार) सावन शुरू होने के बाद भी बादलों की बेरुखी से सब परेशान हैं। बारिश के लिए प्रार्थनाएं, पूजा-पाठ और अनुष्ठान के साथ टोना-टोटका का दौर भी जारी है। नागदा गांव में बारिश के लिए अजीब सा टोटका किया गया। नगर में सोमवार को एक गधे को सजा कर ग्रामीणों ने उपसरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर जुलूस निकाला। स्थानीय लोगों द्वारा नगर भ्रमण कराया गया बाद में श्मशान में तीन लोगों को बारी बारी से गधे पर बिठाकर घुमाया। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी। किसान मुन्नालाल देवड़ा, गोपाल चौधरी ने बताया इंद्र देवता को खुश करने के लिए गांव के मुख्या को गधे पर बिठाकर घुमाने से वर्षा होती है


Share To:

Post A Comment: