*झाबुआ~कही इस वजह से न फुट जाए कोरोना बम*~~
*प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा कही भुगतान न पड़ जाए मेघनगर वासी ओर ग्रामीणों को* ~~
*नियमों को ताक में रखकर सज रहा बाजार*~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
झाबुआ जिले के ग्राम मेघनगर के समीप एक गाँव मे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत , वार्ड बाय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस
एरिये में बेरिकेट्स लगाकर , साथ ही पोस्टर लगाकर उस एरिये को सील किया गया था साथ ही अन्य लोगों के कोरोना सेम्पल लिए गए है जिनकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है , लिस्टेड लोगो के सेम्पल लिए जा रहे है किंतु इतना सब होने के बावजूद इस इलाके लोग कोरोना को हल्के में लेकर , मेघनगर , रंभापुर ही नही , दाहोद की भी दौड़ लगा रहे है ऐसे में इन लोगो मे से एक भी कोरोना संक्रमित पाया गया तो निश्चित ही यह कोरोना बम विकराल रूप ले सकता है , ओर नगर को बढ़े संकट में डाल सकता है
इस मामले को लेकर डॉक्टर शेलक्षी वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि लिस्टेड लोगो की सूची बनाकर उनके सेम्पल लिए जा रहे है साथ ही उन लोगो को कोरोनटाइन किया जा रहा है , रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी
*नियमों को ताक में रखकर सज रहा बाजार*
जिला प्रशासन , व राज्य सरकार के आदेश के बाद मेघनगर में शनिवार को हाट बाजार की वजह से दुकाने बन्द रहती है व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू है , किंतु सप्ताह के बाकी दिनों नगर में प्रतिदिन हाट बाजार जैसा माहौल लग रहा है लोगो के मुह पर न तो मास्क , न दो गज की दूरी , ऐसे में कोरोना से बचना मुश्किल ही नही ना मुमकिन है स्थानीय प्रशासन द्वारा एक दो दिन चालानी कार्यवाही कर , अपने कर्तव्य से इति श्री कर ली ऐसे मे अगर कोरोना का कहर फूटता है तो प्रशासन का ढील पोल रवैया भी इसकी वजह बन सकता है
Home
झाबुआ
*झाबुआ~कही इस वजह से न फुट जाए कोरोना बम*~~
*प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा कही भुगतान न पड़ जाए मेघनगर वासी ओर ग्रामीणों को* ~~
*नियमों को ताक में रखकर सज रहा बाजार*~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
Post A Comment: