*मनावर~आदिवासी के जमीन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे -जयस*~

*मनावर एसडीएम दिव्या पटेल को कारवाई करने के लिया दिया गया ज्ञापन*~~                                   

*अगामी 8 दिनों में अवैध कालोनी वालो पर कारवाई नही करने पर दी आंदोलन करने की चेतावानी*~~

निलेश जैन मनावर ~~

आज जयस संगठन के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से मनावर के धामनोद मार्ग स्थित क्षेत्र में आदिवासी समाज के भोले-भाले किसानों की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर एवं शासकीय भूमियों पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा कर कालोनी काटकर बेची जा रहे हैं। जयस ने आरोप लगाया है कि शासन की लापरवाही के कारण होसलें बुलंद होते जा रहे है। जिसको लेकर आज जयस संगठन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीदने वाले दलालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कि मांग कि गई है। 8 दिनों में कारवाई की मांग की ग्ई है। कारवाई नही करने पर जयस संगठन द्वारा अगामी समय में उग्र आंदोलन करने की बात कही गई है। ज्ञापन देने वाले प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा, तहसील अध्यक्ष सुनील इस्के, वीरेंद्र भिड़े, पदम जामोद, मोहन  बुंदेला,ऋषिराज दरबार,अखिलेश वास्केल, प्रेम मौर्य, कैलाश मंडलोई, लाला दरबार,अरविंद मण्डलोई मोजूद थे।


Share To:

Post A Comment: