*मनावर~मनावर उमरबन क्षेत्र में यूरिया खाद की समस्या को लेकर 6 जूलाई को धरना*~~
*मनावर उमरबन विधानसभा क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद नही मिलने से हो रहे परेशान विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~
निलेश जैन मनावर ~~
विधानसभा मनावर उमरबन की सहकारी समीतियों में रासायनीक खाद युरिया के लिए किसानों को परमिट व नगद माग अनुसार प्राप्त नहीं हो रहा है। जिसको लेकर विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी दिव्या पटेल को आवेदन देकर मांग कि है कि क्षेत्र में रासायनीक खाद यूरिया के कमी हो रही है। जिससे किसान परेशान होकर ज्यादा मूल्य पर खाद ले रहा है। युरिया खाद की मांग अनुसार आवक नही से 6 जूलाई सोमवार को दोपहर 1:00 बजे तहसील कार्यालय के सामने किसानों के साथ धरना दिया जायेगा ।
Home
धार
*मनावर~मनावर उमरबन क्षेत्र में यूरिया खाद की समस्या को लेकर 6 जूलाई को धरना*~~
*मनावर उमरबन विधानसभा क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद नही मिलने से हो रहे परेशान विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: