बड़वानी / पानसेमल~पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफास जप्त की 5 मोटर सायकल ~~
बड़वानी / पानसेमल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुये उनके पास से चोरी की 5 मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। जप्त मोटर सायकलो की कीमत ढेड लाख रूपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी सी.एस. बघेल से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबीर की सूचना पर अलखड़ के रविन्द्र पिता चीमा बारेला को पकडकर पूछताछ की गई । इस दौरान उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये अपने साथियो रोशन पिता छगन बारेला उम्र 21 साल निवासी अलखड, फुलचंद पिता गंगाराम पावरा उम्र 26 साल निवासी सलायपड़ा जिला धुलिया (महा.) तथा नितीन उर्फ कालु पिता देवसिंग पावरा उम्र 22 साल निवासी पेट्रोल पम्प के सामने सागवी रोड़ बोराडी जिला धुलिया (महा.), हाण्डु पिता आलु बारेला उम्र 34 साल निवासी जलगोन, दिपक पिता झिका बारेला उम्र 22 साल निवासी घट्टिया की जानकारी दी । जिसके आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुये उक्त वाहन जप्त किये गये है।
Post A Comment: