अंजड़~जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के द्वारा स्थापना दिवस पर खाद्य सामग्री का वितरण~~
स्थापना दिवस पर बांटा 2 दिनों में 18 क्विंटल अनाज बांटा गया~~
सतीश परिहार अंजड़~
अंजड़:-मानपुर के ग्राम कांकरिया में 27 मार्च से आदिवासी क्रांतिकारी टंटया भील को आदर्श मानकर उनके शहादत स्थल जानापाव के पास आदिवासी युवा ओंकार जी कटारा, सहयोगी रणजीत मकवाना एव ग्रुप के द्वारा लगातार आदिवासी समाज के लोगो के द्वारा 24 घंटे हाइवे से गुजरने वाले हजारो पैदल और गाड़ियों से भूखे प्यासे जा रहे राहगीरों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है ।
जयस स्थापना दिवस पर 2 दिनों में 18 क्विंटल से अधिक अनाज अंजड , दवाना, बड़वानी की जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की टीम के द्वारा मानपुर, ठीकरी बासवी, बाजड, फाटा, बालसमंद टोल गेट ओर सेंधवा में लगे भोजन से स्टाल पर राहत सामग्री के रूप में गेहूं, चावल, मसला, सब्जियां, आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमें अंजड निवासी संजय बड़ोले के द्वारा बच्चों के लिए तेयार किए गए चूरमे के पेकेट बांटे गए।
इस कार्य में ग्राम घट्टी, बलगांव, आजन्दी देवला के किसानो का योगदान रहा।
सामग्री वितरण में संजय बड़ोले, राजेश बर्डे, गजानन्द मुजाल्दे, महेश भाबर, आशाराम जी सोलंकी, दिलीप, मण्डलोई उपेंद्र बड़ोले,सन्दीपसिंह पटेल, सूरज मुकाती, प्रदीप मुकाती, परमानन्द मुजाल्दे के द्वारा दिया गया।
गजानन्द मुजाल्दे ने बताया कि इस विषम परिस्थितियों में हमसे जितनी भी मदद बनेगी हम इन लोगो के लिए करेगे ताकि कोई भी राहगीर भूखा ना रहे। और भगवान से दुआ करते है कि सभी स कुशल अपने घर पहुंच जाए।
Home
बड़वानी
अंजड़~जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के द्वारा स्थापना दिवस पर खाद्य सामग्री का वितरण~~
स्थापना दिवस पर बांटा 2 दिनों में 18 क्विंटल अनाज बांटा गया~~
सतीश परिहार अंजड़~

Post A Comment: