बड़वानी~पीडीएस का चावल खरीदने वाले की दुकान हुई सील~~
बड़वानी / तहसीलदार पाटी श्रीमती आशा परमार ने लाॅक डाउन में दी गई छूट के उपरान्त भी दुकान खोलकर रखने एवं लोगो से उचित मूल्य का चावल खरीद रहे पाटी के दुकानदार संतोष शैल्के की दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। इस दौरान पीडीएस का चावल बैच रहा व्यक्ति मौके से अपनी मोटर सायकल लेकर भाग गया ।
Post A Comment: