बड़वानी~कोरोना समस्या में भी नन्हे बच्चे जगा रहे है आत्मविश्वास बच्चो की आदत में लाने के लिए बना रहे है डिजाइनर मास्क~

बड़वानी / कोरोना जैसी महामारी से सम्पूर्ण विश्व ग्रसित है। इससे भारत देश भी अछूता नही है। सभी को संक्रमण से बचने हेतु तालाबंदी में रहने के लिए सुझाव दिए जा रहे है। तालाबंदी के लगभग 1 माह होने को है। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग, सामाजिक संथाओं व हर कोई कोरोना से लड़ने में अपना - अपना योगदान दे रहे है। ऐसे में नन्हे बच्चे भी कहा पीछे रहने वाले थे वह भी अपने अपने तरीके से योगदान दे रहे है।
ऐसे ही नगर की नन्ही बालिकाएं कु.राम्या और कु.ईशानी आनंद गुप्ता के द्वारा छोटे बच्चो में कोरोना से बचने में मास्क की आदत बनी रहने व रुचि जाग्रत करने हेतु डिजाइनर मास्क बनाये जा रहे है। दोनों बालिकाओ से पूछने पर उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने में मास्क जरूरी है। छोटे बच्चे भी मास्क पहने इसलिए डिजाइनर मास्क बना रहे है। यह प्रेरणा उन्हें, उनके  माता - पिता से मिली है।


Share To:

Post A Comment: