अंजड~कोरोना वायरस कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड--कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक माह से अधिक लॉकडाउन कल हो गया है। अगर सड़कों पर कोई दिखाई दे रहा तो राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी व सफाईकर्मी सभी अपने-अपने परिवारों से दूर रहकर सेवा कार्य में लगे हुए है। बृहस्पतिवार को कोरोना योद्धाओं का नगर अंजड में भाजपाई कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पाटीदार द्वारा एसडीएम अभयसिंह ओहरीया, तहसीलदार राजेश कोचले, नायब तहसीलदार सुश्री विशाखा चौहान, डाँ. जे.पी. पंडित चिकित्सकों, व पुलिसकर्मियों का लॉकडाउन के नियमों को ध्यान रखते हुए फूलमालाओं से सम्मान किया गया साथ ही कोल्ड काँफी पिलाई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री ललित पाटीदार, राजेंद्र भावसार, शैलेश पाटीदार, हरिओम राठौड , पप्पी काले, डी.के. पाटीदार , अश्विन सुनेर मौजूद रहे।
Post A Comment: