बड़वानी~सोहेब की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव ~~

शुक्रवार को भेजा जायेगा होम क्वारेंटाइन में ~~

बड़वानी/ बड़वानी जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सेंधवा के कोरोना वायरस पाजिटिव 22 वर्षीय सोहेब सोकत की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त होने पर उसे आज शुक्रवार को जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर होम क्वारेंटाइन हेतु भेजा जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को 4 लोगो को रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। चूंकि इसमें से 2 लोग श्री सुलतान इब्राहिम एवं उनकी पत्नि रेहमत बी सुलतान जिला चिकित्सालय बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। चूंकित इनकी पहली रिपोर्ट निगेेटिव आई है इसलिये इन्हें अभी जिला चिकित्सालय से छुट्टी नही दी जा रही है। जब इनकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हो जायेगी, तब इन्हें भी होम क्वारेंटाइन हेतु मुक्त किया जायेगा । वही एक अन्य 20 वर्षीय सेंधवा निवासी युवती जो अभी होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे, उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।


Share To:

Post A Comment: