बड़वानी~फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति पर हुई कार्यवाही~~

बड़वानी  / सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पानवाड़ी के एक व्यक्ति के विरूद्ध थाना बड़वानी ने धारा 188, 500, 505 भादवि के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी ने समस्त लोगो को चेतावनी दी है कि वर्तमान परिस्थिति में यदि किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट किया या फारवर्ड किया तो उनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस थाना बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा मण्डल अध्यक्ष बड़वानी  श्रीे कृष्णा गोले ने थाना में रिपोर्ट करवाई थी कि उनके फेसबुक पर सिराज मंसूरी निवासी पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी ने आपत्तिजनक फोटो बनाकर पोस्ट किया है। जिस पर उक्त आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने समस्त नगर वासियो से आव्हान किया है कि वे जिले में लागू टोटल लाॅक डाऊन एवं कलेक्टर द्वारा लागू धारा 144 का उल्लंघन यदि कोई भी करेगा तो उसके विरूद्ध कानूनी प्रावधानो के तहत कठौर कार्यवाही की जायेगी ।


Share To:

Post A Comment: