बड़वानी~लाॅक डाउन का उल्लंघन होने पर तत्काल होगी कार्यवाही अतः लोग रहे घरो में - कलेक्टर श्री तोमर~
बड़वानी /लाॅक डाउन के प्रावधानों को शक्ति से लागू करवाकर हमने कोरोना वायरस के प्रभाव को कुछ हद तक रोक दिया है, किन्तु खतरा अभी टला नही है। अतः लोग अपने घरो में ही रहे, जिससे होने वाली पुलिस कार्यवाही में उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े ।
बुधवार को कलेक्टरेट में आयोजित डिस्ट्रिक मैनेजमेंट गु्रप की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उक्त बाते कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा कही गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके कोष्ठा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान बताया गया कि विगत कुछ दिनो से जिले में कोरोना वायरस पाॅजिटिव रिपोर्ट नही आई है जो अच्छी बात है, किन्तु इससे हमे उत्साहित होकर किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं कोताही प्रदर्शित नही करना है । पूरी जिम्मेदारी एवं इमानदारी से लाॅक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना एवं करवाना है। बैठक के दौरान सर्वसहमति से तय किया गया कि वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं एवं नियमो को ही लागू रखा जाये । जिससे शीघ्र ही जिले को कोरोना वायरस मुक्त जिलो में शुमार करवाया जा सके ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~लाॅक डाउन का उल्लंघन होने पर तत्काल होगी कार्यवाही अतः लोग रहे घरो में - कलेक्टर श्री तोमर~
Post A Comment: