अंजड़~चाइल्डलाइन ठीकरी के द्वारा अंजड़ वासियों  को कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई हाथों को साबुन से बार-बार धोने की जानकारी दी~~

सतीश परिहार अंजड़~~

दिनांक 4 /4/20 को चाइल्डलाइन ठीकरी के द्वारा अंजड़ बस स्टैंड के पीछे बस्तियों में जाकर और वार्ड नंबर 1 हडकी बेडी मैं जाकर लोगों को खासकर बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने की जानकारी दी और कोरोना वायरस से बचने के लिए उनको साफ सफाई हाथों को साबुन से बार-बार धोने की जानकारी दी और अपने हाथों को आंख नाक मुंह पर नहीं रखने की सलाह दी और कोरोना वायरस के लक्षण बताए गए अगर किसी को बुखार आ रहा हूं सर्दी हो रही हो सूखी खांसी आ रही हो सांस लेने में तकलीफ हो रही हो अगर ऐसे कोई लक्षण दिखाई दे रहे हो तो आप चाइल्ड लाइन को जानकारी दे सकते हो अगर कोई इंसान बाहर से आया है उनकी जानकारी पास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिया जाना चाहिए और किसी के पास खाने के लिए राशन नहीं है उनको पैरालिगल वालेंटियर द्वारा तत्काल राशन मुहैया करवाया जाएगा इस गतिविधि में चाइल्डलाइन टीम के परियोजना समन्वयक संजय आर्य, पैरालीगल वालंटियर सतीश परिहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका चौहान चाइल्ड लाइन से टीम मेंबर रविंद्र सिंह राठौर टीम मेंबर गायत्री सनियर आदि उपस्थित रहे


Share To:

Post A Comment: