बड़वानी~कंटेनमेंट क्षेत्र पर रखी जा रही है सीसीटीवी से नजर~~

बड़वानी  / नगर में घोषित किये गये कंटेनमेंट क्षेत्र में सत्त नजर रखी जा रही है, इसके तहत जगह - जगह सीसीटीवी केमरे लगवाकर उसकी लाइव तस्वीर कलेक्टरेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में लगाये गये स्क्रीन पर देखी जा रही है। साथ ही जगह - जगह बेरियर भी लगाकर पुलिस जवानो एवं अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाकर दिये गये निर्देशो का पालन लोगो से करवाया जा रहा है।
एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार दिये जा रहे निर्देशो का पालन नही होने पर दोषी लोगो पर की जाने वाली कार्यवाही के दौरान भी इस सीसीटीवी से प्राप्त शाॅट का उपयोग किया जा सकेगा । उन्होने कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वालो से भी आव्हान किया है कि वे स्वयं से भी इन नियमो का पालन करें एवं अपने परिवार के अन्य सदस्यों से करवाये । जिससे किसी के विरूद्ध कठौर कार्यवाही करने की आवश्यकता न रहे ।


Share To:

Post A Comment: