खिलेडी/बदनावर~~प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री व जनसंपर्क आयुक्त के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मीडिया को कवरेज करने से नहीं रोका जाए और प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने भी आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पत्रकारों को नहीं रोका जाए। उनके पास अधिमान्यता कार्ड, उनके संस्थान का परिचय पत्र या जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से जिला कलेक्टर का पास बना हो तो उन्हें कवरेज करने से नही रोका जाए। किंतु बदनावर में पत्रकार नीतेश शर्मा व विश्वास सिंह पंवार कवरेज करने के लिए जा रहे थे, पुलिस विभाग के कर्मचारी ने रोक दिया जबकि पत्रकारों ने अपना परिचय पत्र बताया फिर भी पुलिस कर्मी ने रोक दिया। पत्रकार नीतेश शर्मा ने अपने मोबाइल फोन से जब एसडीएम सुश्री नेहा साहु से चर्चा की तो उन्होंने पुलिस कर्मी को निर्देश दिये कि फोटो खींचने के लिए मत जाने दो औऱ नहीं माने तो दो चार लठ बजा दो।

भारतीय पत्रकार संघ AIJ मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना के आरोप में एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की एक तरफ शासन पत्रकारों से सहयोग की बात कर रहा है वहीं दूसरी ओर नीचे तहसील स्तर पर बैठे अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं कलेक्टर धार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद एसडीएम साहू गलती मान कर भले ही मामले का पटाक्षेप कर दिया हो पर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी क्यों।


Share To:

Post A Comment: