*सरदारपुर~विधायक ग्रेवाल ने कोरोना संक्रमण  से बचने के लिए पत्रकारों को पीपीई  किट वितरित किए....*~~

*राज्य सरकार से 50 लाख रुपए के बीमे की मांग की*~~

*✍️ब्यूरो चीफ मयंक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट7354767875*~~

सरदारपुर :-  कोरोना की इस महामारी के दौर में विधायक ग्रेवाल ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता की, इस महामारी के दौर में जनता को जागरूक करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को  पीपीई  किट बांटे तथा समाचार संकलन के दौरान संक्रमित होने के पश्चात होने वाली अनहोनी के पश्चात पत्रकारों के परिजनों के  लिए 50 लाख रुपए बीमा राज्य सरकार से जल्द ही सुनिश्चित करने की मांग की । पत्रकारों के हित के लिए आगे आए विधायक ग्रेवाल की पत्रकारों ने सराहना की। वहीं विधायक ग्रेवाल ने बताया सरदारपुर तहसील मैं इस कोरोना महामारी का कवरेज करने वाले पत्रकारों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के पत्रकारों को किट वितरित करूंगा । उक्त पीपीई किट वितरण के दौरान सरदारपुर नगर के पत्रकार गोपाल गर्ग, शरद गोयल, सचिन बैरागी, ज्वाला प्रसाद शर्मा, मोहन लाल यादव, अखिलेश शर्मा, विष्णु पडियार, यशराज सिंह पवार, भंवरसिंह सोनेर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि पत्रकारगण मौजूद थे।


Share To:

Post A Comment: