।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 बुधवार संवत् 2077 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या अगले दिन प्रातः 07:00 बजे तक रहेगी उपरांत प्रतिपदा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 06:00 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:51बजे होगा । रेवती नक्षत्र 05:29 बजे तक रहेंगा पश्चात अश्विनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा प्रातः 05:29 बजे तक मीन राशि में भ्रमण करते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल दोपहर 12:05 से 01:38 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना है देश कों बचाना है प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी ओर आज मै भी कहता हूं आप अपने परीवार के जीवन के लिये घर से बाहर ना निकले ।
मेष :~ कम में अधिक लाभ के विचार में आप फँस न जाएँ इसका ध्यान रखें । कोर्ट-कचहरी में न पडे और किसी के जमानतदार न बने । मानसिक एकाग्रता कम रहेगी । शारीरिक स्वास्थ्य संभाले ।
वृषभ :~ पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट से आनंद रहेगा। नए मित्र भी बनेंगे। व्यवसायिक एवं आर्थिक लाभ होगा। फिर भी मध्याहन के बाद संभलकर चले । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
मिथुन :~ आज अनुकूल और लाभदायी दिन है। व्यवसायिक में उच्च अधिकारीगण की कृपा से अच्छी सफलता है। बडों के आशीर्वाद से लाभ होगा।
कर्क :~ उच्च अधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभले । शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक चिंता रहेगी। व्यापार में विध्न आएंगे। परंतु मध्याहन के बाद व्यवसायिक क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी।
सिंह :~ आज क्रोध और वाणी पर संयम बरत। स्वास्थ्यं संभाले । सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहें । मानसिक व्यग्रता रहेगी। परिवार मे कलह होगा । प्रतिस्पर्धियों से वाद-विवाद न करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें ।
कन्या :~ भागीदारों के साथ आज सम्बंध अच्छे रहेंगे परंतु मध्याहन के बाद प्रतिकूलता रहेंगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । विशेष रोग मे खर्च हो सकता है।
तुला :~ आज दृढ मनोबल और आत्मविश्वास से कार्य को सफल बनाएँगे । गृहस्थजीवन में सुख और शांति रहेगी। शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। स्वभाव में उग्रता रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें ।
वृश्चिक :~ मानसिक रूप से आप में भावुकता अधिक रहेगी। इसलिए मानसिक रूप से संतुलन बनाए रखें । विद्यार्थिगण अभ्यास और कैरियर सम्बंधित विषयों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
धनु :~ पारिवारिक शांति बनाए रखें निरर्थक वाद-विवाद न करें । माता का स्वास्थ्य खराब रहेगा। धन और प्रतिष्ठा में हानि की संभावना है। मध्याहन के बाद आप के स्वभाव में भावुकता बढ़ेगी।
मकर :~ आज आवश्यक निर्णय के लिए वैचारिक दृढता और स्थिरता पर ध्यान रखें । भाईयों के साथ संबंधो में निकटता आएगी। परंतु मध्याहन के बाद अरुचिकर घटनाओं से मन अस्वस्थ होगा। शारीरिक रूप से स्फूर्ति नहीं रहेगी। धन और कीर्ति की हानि हो सकती है ।
कुंभ :~ आज क्रोध और वाणी पर संयम बरते । नकारात्मक विचार न आने दे। खान-पान में संयम बरते । मध्याहन के बाद आप वैचारिक स्थिरता के साथ अपने कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे। रचनात्मक अथवा सर्जनात्मक क्षेत्र में मान-सन्मान प्राप्त होगा।
मीन :~ आज आप का दिन शुभ फलदायी है । शारीरिक , मानसिक स्वस्थ और उत्साही बने रहेंगे। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। किसी के साथ वाद-विवाद होगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: