।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 सोमवार संवत् 2077 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि अपराह्न 04:19 बजे तक रहेगी उपरांत सप्तमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल बजे 06:04 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:50 बजे होगा । मूल नक्षत्र सायं 07:02 बजे तक रहेंगा पश्चात पूर्वा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा धनु राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 07:26 से 08:59 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त प्रातः 11:41 से 12:31 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना हे देश कों बचाना है , प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मे भी कहता हूं आप अपने और आपके परिवार के जीवन के लिये घर से बहार ना निकले । जय हो
मेष :~ आज आप निर्धारित कार्य आसानी से पूरा कर सकेंगे, परंतु आप जो प्रयत्न कर रहे हैं वे गलत दिशा में होती हों, ऐसा हो सकता है। तीर्थयात्रा का योग है। गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा।
वृषभ :~ कार्य समय पर पूरा न होने पर हताशा होगी । कार्य सफलता में विलंब होगा। खान-पान से स्वास्थ्य खराब होगा। नए कार्य की शुरुआत के लिए उचित समय नहीं है। योग साधना और आध्यात्मिकता आज आपको मानसिक शांति प्रदान करेंगे।
मिथुन :~ आरामदायक और प्रसन्नतापूर्वक दिन की शुरुआत स्फूर्ति के साथ करेंगे। सार्वजनिक जीवन में आपको सम्मान मिलेगा और लोकप्रिय बनेंगे।
कर्क :~ आज के दिन आप चिंता रहित और खुश रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ विशेष समय देंगे और आनंदपूर्वक घर में समय व्यतीत करेंगे। कार्य में सफलता और यश मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सिंह :~ आज के दिन आप तन-मन से स्वस्थ रहेंगे। आपकी आंतरिक सृजनात्मकता नया स्वरूप प्रदान कर सकेगी। साहित्य लेखन में कुछ नया होगा । प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात सुखद रहेगी। संतानों की प्रगति का समाचार मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय कहा जा सकता है।
कन्या :~ आज आपमें थोड़ी प्रतिकूलता रहेंगी । स्वास्थ्य नरम रहेगा। मन चिंताग्रस्त रहेगा। माता के साथ सम्बंधों में तनाव होगा। अथवा उनकी तबीयत खराब होगी। स्वजनों के साथ उग्र वाद-विवाद से मनमुटाव रहेगा। स्वाभिमान भंग न हो उसका ख्याल रखे।
तुला :~ भाई-बहनों के साथ के सम्बंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। आप तन-मन से स्वस्थ रहेंगे । मकान, वाहन आदि के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल नहीं है। पानी से भय रहेगा।
वृश्चिक :~ परिवार में सुख-शांति रहेगी। आपकी वाणी के प्रभाव से अन्य लोगों को प्रभावित करेंगे । धन लाभ होगा कौटुंबिक प्रश्नों का सुखद हल आएगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी।
धनु :~ संतानों का सुख और स्वास्थ्य में सुधार एवं पढ़ाई में सफलता का समय है। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सुरुचिपूर्ण भोजन मिलेगा। स्वास्थ्य बना रहेगा।
मकर :~ स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। मन में उचाट रहेगी । व्यवसाय में सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा। आध्यात्मिक और धार्मिक व्यवहार में वृद्धि होगी। शत्रुओं द्वारा परेशान किये जाएँगे। बाई आँख में तकलीफ और कर्ज होगा।
कुंभ :~ मांगलिक कार्य और नए कार्यों का आयोजन करने के लिए शुभ दिन है। सुख और संतोष की भावना रहेगी । मित्र मंडल तथा बुजुर्गवर्ग की तरफ से लाभ होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी।
मीन :~ आपके हर कार्य सफलता पूर्वक पुरे होंगे। पिता तथा बुजुर्गवर्ग से लाभ होगा। आर्थिक लाभ और परिवार में आनंद रहेंगा । सार्वजनिक मान-सम्मान में वृद्धि और गृहस्थ जीवन सुख-शांति से बितेगा ।
Post A Comment: