बड़वानी~नगरपालिका कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले 03 व्यक्तियों को भेजा गया जेल ~~
4 लोगों पर हुई धारा 188 के तहत कारवाही~~
बड़वानी / टोटल लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका कर्मियों से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की करवाई की है।
थाना प्रभारी बडवानी श्री राजेश यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिका के कचरा वाहन पर कार्यरत कर्मियों के साथ सुखविलास कालोनी के रहवासी
रहमान व उसके लड़के दाऊद तथा मोहम्मद यासीन द्वारा मारपीट करने पर तीनो आरोपियों के विरुद धारा 294, 186, 332, 353, 189, 188, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपीयों को गिरप्तार कर न्यायालय
पेश किया गया जहां से आरोपीयों के जेल भेजा गया।
श्री यादव ने बताया कि बड़वानी नगर में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने पर आरोपी माना पिता देवीसिंग भीलाला, अशोक पिता बाबुलाल भीलाला , घनश्याम पिता सुखलाल भीलाला , राकेश पिता डाया भीलाला सभी
निवासी ग्राम रेहगुन के विरुद्ध धारा
188 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधीनियम का पंजीबद्ध किया गया है।
Home
बड़वानी
बड़वानी~नगरपालिका कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले 03 व्यक्तियों को भेजा गया जेल ~~
4 लोगों पर हुई धारा 188 के तहत कारवाही~~

Post A Comment: