रिंगनोद~कोरोना वाईरस से बचने की एक पहल विचार न्युज की और से क्योकी ऊपचार मिलने तक बचाव ही एक उपाय~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~


कोरोना वाईरस के मद्देनजर देश मै छोटे से लैकर बडे से बडे परिवर्तन और आदेश देखे जा रहै है विचार न्युज आपसे और देश कि आम जनता से यह अपिल करता है की माननीय प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य विभाग की बातो को ध्यान मै रखते हुए 22 मार्च जन कर्फ्यू को सफल बनावे खांसते और छींकते समय औरो से दुर रहै बाहो का इस्तेमाल करे कौरोना कै लक्षण होने पर शिघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र पर सम्पर्क करे और यथासम्भव भीड भाड मै जाने से बचे स्वयं स्वस्थ रहै औरो को भी रखै सदैव हाथ धोवे किसी भी खांसी अथवा,गम्भीर रोगी के सम्पर्क मै न,आवे


Share To:

Post A Comment: