*अलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर भोंगरिया पर्व मे प्रशासनिक अधिकारी ढोल मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए।*~~
*जमकर चला व्यापार रंगारंग नजर आए ग्रामीण।*~~
*आदिवासी परंपरा अनुसार अपनी वेशभूषा में नजर आई युवतिया खूब उठाया मेले का लुत्फ।*~~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
7024470973~~
चंद्रशेखर आजाद नगर में अल शुबह से ही ग्रामीण जनो में भोंगरिया पर्व को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। रंगारंग अपनी वेशभूषा में ग्रामीण जनो में उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया भोंगरिया पर्व मैं हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ती गई। इस दौरान ढोल मांदल की थाप ने भोंगरिया पर्व में समां बांध दिया। ढोल मांदल की थाप पर विधायक कलावती भूरिया एवं जनप्रतिनिधि लईक शेख, नारायण अरोड़ा, राजू जायसवाल, कपिल सोनी, बब्लू सनावर, सोनू भंवर, सलमान बाबा, जीतू अजनार, सुनील खेड़े, इकराम अजनार, मयंक सोनी, अरशद खान, व प्रशासनिक अधिकारी भी थिरकते नजर आए। युवतियों का जोश देखते ही बन रहा था अपनी आदिवासी वेशभूषा में भोंगरिया पर्व पर खूब लुत्फ उठाती नजर आई। जमकर चला व्यापार। व्यापारियों में काफी उत्साह नजर आ रहा था क्योंकि अलसुबह से ही व्यापार धीरे-धीरे तेजी से बढ़ता गया और अपनी समाप्ति की ओर कदम बडाते गया। इसी बीच शान्ति से समाप्त हुआ भोंगरिया पर्व। विधायक कलावती भूरिया ने सभी ग्रामीण जनो का आभार व्यक्त किया व भोंगरिया पर्व व होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी। अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ ने सम्भाली थी व्यवस्था की कमान जिसमें सी, एम, ओ, इकबाल हुसैन आजाद नगर थाना प्रभारी कैलाश बारिया व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर भोंगरिया पर्व मे प्रशासनिक अधिकारी ढोल मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए।*~~
*जमकर चला व्यापार रंगारंग नजर आए ग्रामीण।*~~
*आदिवासी परंपरा अनुसार अपनी वेशभूषा में नजर आई युवतिया खूब उठाया मेले का लुत्फ।*~~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
7024470973~~
Post A Comment: