खिलेडी~~खिलेडी मे दशा माता व्रत कर महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

महिलाओं ने पीले धागे पर 10 ग्रंथि लगाकर पूजन किया एवं धागे को अपने कंठ मे धारण किया। साथ ही कच्चे सूत को पीपल के वृक्ष पर लपेटकर हल्दी कुमकुम के छापे लगाकर घर की सुख-समृद्धि एवं परिवार की खुशहाली की कामना की एवं पूजन-अर्चना के बाद पीपल के पेड़ नीचे बैठकर दशा माता व्रत की कथा स्वर्ण की कथा मे बताया गया की दशा माता व्रत करने से खोई हुई प्रतिष्ठा मिलती है, एवं घर मे सुख-समृद्धि अौर खुशहाली बडती है।इस व्रत को करने से आरोग्यता की प्राप्ति होती है।


Share To:

Post A Comment: