*अलीराजपुर ~चंद्रशेखर आजाद नगर में कॉग्रेस मध्य प्रदेश कर्मचारी संगठन की कार्यकारिणी का गठन ।*~~
*मानसिंग चगौड़ बने कॉग्रेस मध्यप्रदेश कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष।*~~
*कॉग्रेस कर्मचारि संगठन के माध्यम से हर कर्मचारी की आवाज सरकार तक पहुचायेंगे जिला अध्यक्ष शेलेंद्र डावर।*~~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
*7024470973*~~
चंद्रशेखर आजाद नगर में कॉग्रेस मध्य प्रदेश कर्मचारी संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया । मध्य प्रदेश कर्मचारी के प्रांतीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अलिराजपुर जिले के जिला अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह डावर ने आज विकास खण्ड चंद्रशेखर आजाद नगर मैं समस्त विभाग के कर्मचारियों की सर्वसहमति से मानसिंह चंगौड़ (कृषि विभाग), को विकास खण्ड का अध्यक्ष घोषित किया गया साथ ही सचिव के पद पर राकेश हिसौर (पशु चिकित्सा विभाग ),
कोषाध्यक्ष पर वजिया बघेल (शिक्षा विभाग) मीडिया प्रभारी के पद पर अभिषेक (गोल्डी) डावर, एवं ब्लॉक् के उपाध्यक्ष, महामंत्री , अन्य पदेन सदस्यों की घोषणा की गई । बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष शेलेंद्र डावर ने बताया कि सरकार तक हर कर्मचारी की आवाज पहुचायेंगे अगर किसी कर्मचारी के साथ अन्याय हुआ तो संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा । बैठक में वीर सिंह गणावा, चैन गेलहोर, नेहरू गणावा, अनिल यादव, बहादुर सिंह बामनिया,पंकज सोनी, विनेश परमार, कदम सिंह चौहान, बाबू सिंह मिनामा, चुनिया बामनिया,दितु सिंह रावत, सोहन नलवाया , मुकाम सिंह कनेश , वर सिंह निनामा, कुवर सिंग चौहान, किशन चौहान खुमान सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर ~चंद्रशेखर आजाद नगर में कॉग्रेस मध्य प्रदेश कर्मचारी संगठन की कार्यकारिणी का गठन ।*~~
*मानसिंग चगौड़ बने कॉग्रेस मध्यप्रदेश कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष।*~~
*कॉग्रेस कर्मचारि संगठन के माध्यम से हर कर्मचारी की आवाज सरकार तक पहुचायेंगे जिला अध्यक्ष शेलेंद्र डावर।*~~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
*7024470973*~~
Post A Comment: