बड़वानी/ सेंधवा~ नेशनल सीबीएसई वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन ~~

दिनाक १३/११/२०१९ बुधवार रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में चल रहे  सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सन्दर्भ में संस्था के प्राचार्य श्री एस के सिंह द्वारा बताया गया की कल दिनाक १२/११/२०१९ को कार्यक्रम का शुभारंभ होने के पश्चात् प्रथम दौर के मैच रात्रि १२:३० बजे तक चलते रहे जिनमे अनेक स्कूलों के बीच अत्यधिक रोचक मुकाबले हुए और आज भी प्रथम दौर के मैच जारी रहेंगे सभी वर्गों में ४० से अधिक हो गये है और आज रात तक ४० मैच संपन्न होंगे
प्रथम दौर के मैच जीतने वाली प्रमुख टीमो के नाम इस प्रकार है –  हेरी टेज स्कूल अजमेर] एम बी पब्लिक स्कूल धनोरा] एस एन विद्या भवन केरला] डिफेंस पब्लिक स्कूल जयपुर] शारदा विद्या निकेतन बंगलोर] इस आर पी रामकृष्ण हरिकृष्ण स्कूल गुजरात] डीपीएस अहमदाबाद] मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली] मिलियन पब्लिक स्कूल पुणे] आर्मी पब्लिक जम्मू आदि इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी डायरेक्टर श्री हरीश रघुवंशी प्राचार्य श्री एस के सिंह व् समस्त स्टाफ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपनी अपनी जवाबदारी को सावधानी पूर्वक निभा रहे है


Share To:

Post A Comment: