रिंगनोद~उमराह पर जाने वाले हाजी यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर मांगी दुआ और यात्रियों को किया मक्का मदीने की मुबारक यात्रा पर रवाना~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
रिंगनोद -नगर के मुस्लिम समाज के शिक्षक अतीक कुरैशी के वालिद हाजी अख़लाक़ मोहम्मद कुरैशी के मक्का मदीना शरीफ की उमराह यात्रा के मुबारक पाक सफर पर रवाना हुए। इससे पूर्व यात्रियों को बिदाई देने के लिए समाजजनों और परिजनों का हुजूम उमड़ पड़ा सभी ने पुष्प माला पहनाकर नम आँखो से यात्रियों को विदा करते हुए मौलाना अब्दुल रशिद ने उमराह कबूल , देश गावं और सभी के परिवारो की खुशहाली की दुआएँ मांगी।
हाजी अख़लाक़ मोहम्मद कुरैशी बुधवार रात्रि 10 बजे मुम्बई से प्लेन से सफर ए मदीना पर रवाना होंगे।
बिदाई के समय हाजी आफताब कुरैशी , हाजी मंजूर अली सैयद , हाजी रेहमत खान , हाजी बाबू मास्टर साहब ,अय्यूब पठान मनावर,सईद भाई झाबुआ , सरदार पटेल, सादिक कुरैशी,अकबर खान, असगर अली, वासुदेव शर्मा, मोहन डामर ,शरीफ खान लताफत हुसैन, निसार अली, असलम चक्कीवाला ,मुस्तफा खान, काले खान, नूर अली सैयद ,कालू कुरेशी ,सरफराज कुरेशी, अशफाक ठेकेदार, लक्ष्मी नारायण पाटीदार ,अमृत राठौर,रमेश भाटी,अफजल अली सैयद ,अरशद कुरैशी नसरत खान, जाकिर कुरेशी, अनवर खान, मुन्ना भाई, गफूर खान, हनीफपठान, जावेद मोहम्मद कुरेशी, कमरुद्दीन शाह, निसार अली ,हमीद भाई, कल्लू खान सहित बड़ी संख्या में आसपास के नगरों के हिंदू मुस्लिम समाजजन मौजुद रहें।
Home
धार
रिंगनोद~उमराह पर जाने वाले हाजी यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर मांगी दुआ और यात्रियों को किया मक्का मदीने की मुबारक यात्रा पर रवाना~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: