*मनावर~धार जिले के मनावर में आबकारी विभाग द्वारा पकडी  330 लीटर हाथ भट्टी की मदिरा एवं 23500 किग्रा महुआ लहान जप्त कर 16 प्रकरण दर्ज किये गए*~~                         

*आबकारी विभाग द्वारा करीब 12 लाख 8 हजार रुपये मूल्य की शराब एवं लहान जप्त किया गया*~~ 

निलेश जैन मनावर~~

धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देश पर तथा सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में आज धार आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा वृत्त मनावर के ग्राम  भरडपुर, जाजमखेड़ी, गुलाटी तथा मनावर मान नदी किनारे कालीकिराय, एवं बाकानेर में अवैध मदिरा निर्माण रोकथाम के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें आबकारी विभाग द्वारा हाथ भट्टी मदिरा 330 लीटर तथा करीब 23 हजार पांच सौ किलो ग्राम महुआ लाहन सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। आरोपीयो के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(च) के 15 प्रकरण एंव धारा 34 (2) का 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए जप्त लहान का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख 8 हजार रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.एस.राठौर, सी.एस.मीणा , देवेस चतुवैदी, राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई एवं आबकारी उप निरीक्षक एस.एन. सिंगनाथ, मनोज अग्रवाल,राजकुमार शुक्ला, अकांक्षा गर्ग,एकता सोनकर मोजूद थे कारवाई में सरदारपूर, बदनावर,धरमपुरी, मनावर, गंधवानी संपूर्ण स्टाफ मोजूद था ।


Share To:

Post A Comment: