*मनावर~ स्वास्थ केन्द्र पर मिलेगी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~
*स्वास्थ केन्द्र पर आयोजीत कि गई रोगी कल्याण सीमिती की बैठक* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति कि साधारण सभा की बैठक आज रखी गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर विभिन्न कामों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर जो डिजिटल एक्सरे मशीन दी गई उसका शुल्क ₹150 रुपए निर्धारित किया गया। विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा पैथोलॉजी हेतु विधायक निधि से सेल काउंटर मशीन एवं अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा ऑटो एनालाइजर मशीन देने की घोषणा की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्पताल की पुरानी बिजली फिटिंग बदलवाने एवं ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुमोदन किया गया। अस्पताल हेतु अस्थाई 89 दिवस हेतु इलेक्ट्रीशियन नियुक्ति के लिए अनुमोदन तथा एक्स-रे रूम के लिए एक ऐ.सी लगवाने का अनुमोदन भी किया गया। एनआरसी कुपोषित बच्चों के वार्ड के लिए 3 एसी लगवाने का अनुमोदन बैठक में किया गया। अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजन एवं आशाओं कार्यकर्ताओं को रात्रि विश्राम के लिए टीन शेड निर्माण का अनुमोदन किया गया। स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती मरीज शुल्क 50 रुपए किया गया। केन्द्र पर पुराने जन्म प्रमाण पत्र बनाएं जाने पर शुल्क 100 लिए जायेगा। तथा ओपीडी पर्ची कंप्यूटर द्वारा बनाएं जाने की बात क़ही गई। बैठक में सीएचएमओं डॉ एस के सरल समिति के सदस्य एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, बीएमओं जीएस चौहान, लोक निर्माण विभाग अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आदी मोजूद थे। जानकारी स्वास्थ केन्द्र लेखा प्रबंधक प्रजापालसिंह चौहान द्वारा दी गई ।
Home
धार
*मनावर~ स्वास्थ केन्द्र पर मिलेगी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~
*स्वास्थ केन्द्र पर आयोजीत कि गई रोगी कल्याण सीमिती की बैठक* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: