*मनावर ~सीहोर पूलिस कंजरों को लेकर पहुची मनावर* ~~
*नगर के सोना चांदी व्यापरियों को जबरन किया गया परेशान*~~
*सीहोर पूलिस बीना नंबर के वाहन में चोरों के लेकर पहुची*~~
निलेश जैन मनावर ~~
11 नवम्बर को सीहोर पूलिस नगर में सोने चांदी की दुकानों पर कंजरों को लेकर भटकती रही लेकिन पूलिस के हाथ कुछ नही लगा। कंजरों को मनावर लेकर आई सीहोर पूलिस के अनुसार दो लोगों द्वारा मनावर में चोरी का माल बेचने की सूचना मिली थी । जिसकों लेकर पूलिस यहाँ आई प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर पूलिस द्वारा पकड़े गये चोरों द्वारा माल देने की द्वारा गलत जानकारी देकर नगर के सोना चांदी व्यापारीयों को परेशान किया गया। मामले को लेकर जब पत्रकारों द्वारा सीहोर पूलिस से पूछा गया कि किसी मामले में मनावर आये तो उन्होने कहा कि हमें इन दोनों कंजरों द्वारा चोरी की चांदी मनावर में बेचना बताया जा रहा था। इस कारण हम व्यापारियों की दुकानों पर गये थे। जिन दो चोरों के सीहोर पूलिस टवेरा वाहन में मनावर लाई थी उस वाहन पर गाडी के आगे पीछे के दोनों नंबर नही थे। नंबर प्लेट को लेकर पूछा गया तो पूलिस वाले गाड़ी चालू करके खलघाट मार्ग कि ओर चले गये । नगर के सोना चांदी व्यापारीयों को पूरे दीन पूलिस और चोर परेशान करते नजर आये और हाथ क़ुछ नही लगा ।
Home
धार
*मनावर ~सीहोर पूलिस कंजरों को लेकर पहुची मनावर* ~~
*नगर के सोना चांदी व्यापरियों को जबरन किया गया परेशान*~~
*सीहोर पूलिस बीना नंबर के वाहन में चोरों के लेकर पहुची*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: