*मनावर ~समीप ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा*~~
*शोभायात्रा में शामिल हुऐ हजारो भक्त*~~
*ग्राम गुलाटी में सालों से चली आ रही देव दीपावली पर्व मनाने की परमपंरा*~~
निलेश जैन मनावर ~~
समीप ग्राम बालिपूर के बह्ममलीन संत श्री गजानंद जी महाराज बाबा बालिपूर के भक्तों द्वारा समीप ग्राम गुलाटी में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी गजानंन जी बाबा की शाही पालकी रथयात्रा ग्राम बालीपुर से गुलाटी तक निकाली गई । देव दीपावली के इस भव्य आयोजन में ग्राम में विशाल रथ यात्रा में शाही रथ पर श्री गजानन जी महाराज की प्रतिमा के साथ श्री अंबिका आश्रम बालिपूर के संत श्री योगेश जी महाराज एवं संत श्री सुधाकर जी महाराज के पावन सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । देव दिपावली के अवसर पर पूरे ग्राम गुलाटी को आर्कषक विद्युत साज सज्जा एवं अपने घरों के आगे रंगोली एवं दीप जलाकर पूरे ग्राम गुलाटी को आर्कषक सजाया जा गया। भव्य शोभायात्रा में पूरे गांव का भ्रमण कर आतिशबाजी एवं बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ आयोजन समपन्न हुआ । ग्राम गुलाटी के पन्नालाल गेहलोद ने बताया कि देव दीपावली का यह आयोजन सालों से चला आ रहा है तथा गाव के नागरिकों में अपार उत्साह भी है शोभा यात्रा में आये सभी नागरिकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इस भव्य आयोजन में शामील होने के लिये भक्त भोपाल, अलिराजपूर, कुक्षी, इन्दौर, लोहारी, पिपली, बड़वानी आदि स्थानों से भक्तगण शामिल हुऐ । ग्राम गुलाटी में देव दीपावली का यह पर्व दीपावली के स्वरुप ही हर्षोल्लास के साथ बडे अनुपम सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाता है । शोभायात्रा के साथ ग्राम गुलाटी में भव्य आरती का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये भक्तों आयोजन सीमिती की ओर से साफा बांधकर बहुमान किया गया।
Home
धार
*मनावर ~समीप ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा*~~
*शोभायात्रा में शामिल हुऐ हजारो भक्त*~~
*ग्राम गुलाटी में सालों से चली आ रही देव दीपावली पर्व मनाने की परमपंरा*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: