*धार/मनावर पूलिस में मिली बडी सफलता*~~
                               
*टीआई युवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही है चारों को पकड़ने लगातार कारवाई*~~              

निलेश जैन मनावर ~~

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी आनंदसिंह वास्केल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच धार के प्रभारी संतोष पांडे टी.आई.युवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती नकाबजनी एवं चोरियों की वारदात रोकने हेतु एक दल गठित किया गया था। 10 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुन्ना उर्फ भूना पिता हरसिंह भील उम्र 19 वर्ष निवासी सिंगाचोरी थाना टांडा राजेश पिता इडिया भील उम्र 22 वर्ष निवासी खनी अंबा और उनके साथियों द्वारा 23-24 सितंबर की रात्रि में फरियादी मनोज पिता जगदीशचंद्र गट्टानी के सूने मकान में सोने चांदी की रकमे चोरी की गई थी। जो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया गया जिसका मूल्य 60 हजार रुपए है।आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड चाहा गया। इनसे और चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पूलिस दल में उनि एस. एल. पाटीदार प्रधान आरक्षक फूलसिंह आरक्षक आकाश, राघवेंद्र का सराहनीय सहयोग रहा।


Share To:

Post A Comment: