सेंधवा~सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ~~
सेंधवा दिनाक १२ नवम्बर २०१९ से पाच दिवसीय नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में देश की विभिन्न संस्कृतियों की रंगबिरंगे प्रस्तुतियो के बीच देश की अनेकत में एकता को दर्शाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक ग्यारसीलाल जी रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, जिला पंचायत मेम्बर श्री विकास आर्य, एसडीओपी तरुनेंद्र सिंह बघले, सीबीएसई बोर्ड के पर्यवेक्षक श्री सत्येन्द्र नारायण राय, श्री संजय कुमार शर्मा, श्री विद्याथी जी व संस्था सचिव श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी, डायरेक्टर श्री हरीश रघुवंशी व प्रिंसिपल श्री एस. के. सिंह एव सेंधवा शहर के सीबीएसई स्कूलो के समस्त प्रिंसिपल उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सेंधवा शहर को सोगात के रूप में बताया गया और यहाँ के बच्चो को बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और फीता काट कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई | इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशो व ओमान, क़तर, दुबई, शारजाह, मस्कट आदि खाड़ी देशो से कुल ८९ टीमो समिलित हो रही है |
समाचार लिखे जाने तक लक्ष्मी पब्लिक स्कूल, मंडी गुरुग्राम, श्री रामकृष्ण अकादमी सूरत, केशव पब्लिक स्कूल पंजाब, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल जयपुर आदि अपने प्रथम दोर के मैच जितने में सफल रहे |
Post A Comment: