सनावद~सनावद की खाप पंचायत ने जारी किया आदेश खत्री समाज के लोगों का किया जा रहा है आर्थिक सामाजिक बहिष्कार~~
स्वतंत्र भारत में हिटलर शाही फरमान , मुस्लिम समुदाय पलायन करने पर मजबूर~~
विगत वर्ष दिनाक 15.1.2018 को थाने मे सनावद कि एक सभ्य फेमिली कि महिलाओं के समुह द्वारा कुछ असामाजिक गुंडा तत्वों कि शिकायत थाने मे कि गयी थी बस वो शिकायत करना स्थानीय पुलिस व असामाजिक तत्वो को नागवार गुज़रा जिनकी शिकायत कि गयी थी वो स्वयंभु खाप पंचायत संस्था प्रमुख लोग थे फिर क्या था खाप पंचायत ने उस पूरे परीवार के खिलाफ अपना फरमाना सुना डाला जिस मे राजेंद्र सोनी टीआई सनावद भी उनके कारनामो का तमाशा मोन होकर देखते रहे ओर तथा कथित पंचायत ने पहले शहर में बाय काट के पर्चे बांटे और थाने के सामने चौराहे पर बहिष्कार का होेर्डिंग लगा दिया ईधर उस परिवार पर मुसिबतो का पहाड़ टूट पड़ा पुरे गांव मे उनका बहिष्कार कर दिया गया उत्पीड़न के चलते अब उस परिवार कि महिलाओं का एवं पुरुषो का सार्वजनिक जीवन गुज़ारना बाहर निकलना सब मुश्किल हो गया है मस्जिदों व कब्रिस्तान ईदगाहो पर कथित खाप पंचायत संस्था का कब्ज़ा हे वो सभी वक्फ बोर्ड मे दर्ज है और इनके द्वारा वक्फ बोर्ड को कोई भी कर या चंदा निगरानी नही जमा करता है और ना ही ये संस्था वक्फ बोर्ड से मंजूर शुदा है ईन वक्फ संपत्तियों से जो खापपंचायत सनावद को जो आमदनी होति है उसका कोई आडिट भी नही होता हे ये सब के चलते वक्फ बोर्ड भी कुंभकरणी नींद मे सो रहा हेे कई बार इनके द्वारा परिवार के सभी लोगो के साथ अभद्रता गाली गलोंच मारपीट और जान से मारने की धमकीया दी गई है जिसकी बार बार पीड़ित परिवार ने थाना सनावद में शिकायत भी दर्ज कराई गई है मगर थाना सनावद के द्वारा कोई ठोस कार्यवाहि ना करते हुए सिर्फ अदम चेक काट कर दे दिया जाता है जबकि भारत के संविधान में धारा 24, 25 के तहत सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है ये लोग गुंडागर्दी के बल पर हमारे संविधानिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं।
बड़ी अजीब विडंबना हे कि कमलनाथ सरकार मे मध्यप्रदेश पुलिस का रवेय्या भी अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिमो के प्रति ठीक नही लगता है पहले राजपुर मे विदेशी जमात को जिला छोड़ने का फरमान जारी किया जाना अब मध्यप्रदेश के सनावद जिला खरगोन मे खाप पंचायत द्वारा ये फरमान जारी कर दिया गया व स्थानीय पुलिस का संस्था के सदर के प्रति नरमी के चलते कुछ परिवार पलायन करने पर मजबुर है
गुलशनाबाद सनावद जिला खरगोन की खाप पंचायत के सदर के आदेश के चलते एक पुरे परिवार का मस्जिदो मे व कब्रिस्तान मे दफनाने शादि ब्याह व्यापार आदि हुक्का पानी बंद का फरमान जारी कर बेनर होंडिंग बस स्टेंड सनावद थाना के सामने लगाये गये हैं ईस पुरे मामले में स्थानीय पुलिस कि भुमिका पर सवाल खड़े हो रहै ईस से पहले भी खत्री समाज कि महिलाओं का समुह के साथ धार्मिक स्वतंत्रता के हनन मोलिक सामाजिक अधिकारो को कुचले जाने एवं गांव छोड़े जाने कि धमकियो के विरुध पुलिस कि शरण मे गयी थी लेकिन थाना प्रभारी राजेंद्र सोलंकी कि मोजुदगी मे पीड़ितों को धमकाया गया फिर पीड़ित पक्ष महिला आयोग कि शरण मे गया महिला आयोग की कार्यवाहि हुई तब उस वक़्त के सदर को हटाकर नया सदर बना लिया गया है खालिद बेग नामक व्यक्ति स्वयभु संस्था का नया सदर बन फरमान जारी कर नगर में पर्चे बांट कर और शहर में होर्डिंग्स लगा कर एलान कर दिया गया है पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा इस संबंध में एस पी खरगोन को भी शिकायत की गई है अब देखना यह हेे कि एसपी खरगोन ईस पर किया एक्शन लेते हेेै
Home
खरगोन
सनावद~सनावद की खाप पंचायत ने जारी किया आदेश खत्री समाज के लोगों का किया जा रहा है आर्थिक सामाजिक बहिष्कार~~
स्वतंत्र भारत में हिटलर शाही फरमान , मुस्लिम समुदाय पलायन करने पर मजबूर~~
Post A Comment: