बड़वानी~आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत लगे पहले जनमित्र शिविर में 28 लोगो को मिली मौके पर ही सेवाऐं ~~

आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत लगे पहले शिविर में गृह मंत्री ने बांटे सेवाओं के प्रमाण पत्र~~

बड़वानी /आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत बड़वानी नगर के वार्ड क्रमांक 11 मे लगे पहले जनमित्र शिविर में 28 आवेदको का मौके पर ही उपलब्ध कराई गई सेवाओं का प्रमाण पत्र प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने वितरित किये । जबकि शेष  32 आवेदनो में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की समय सीमा से आवेदको को अवगत कराया गया । 
    प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन की उपस्थिति में बड़वानी नगर के वार्ड क्रमांक 11 पानवाड़ी मोहल्ले के आंगनवाड़ी में नगर का पहला जनमित्र शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये गृह मंत्री श्री बच्चन ने बताया कि प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है । जनमित्र योजना के तहत ग्रामो एवं नगरीय क्षेत्रो में लगने वाले शिविरो के माध्यम से अब लोकसेवा गांरटी अधिनियम में दर्ज सेवाओं का लाभ हितग्राहियो को उपलब्ध कराने में ओर सहजता होगी ।
   इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने भी उपस्थितो को बताया कि इन जनमित्र शिविर के दौरान लोकसेवा केन्द्रो के पदाधिकारी समुचित संसाधन के साथ उपस्थित होकर आमजनों से आवेदन प्राप्त करेंगे और उनका निराकरण निर्धारित समय सीमा में कर आवेदको को वांछित सेवाऐ उपलब्ध करायेंगे ।
  नगर पालिका बड़वानी सीएमओं श्री कुशलसिंह डोडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर मे लगे इस प्रथम जनमित्र शिविर में लोगो को 60 आवेदन प्रस्तुत किये गये । इसमें से मौके पर ही एक दिन में प्रावधानिक 28 सेवाओं से संबंधित आवेदनो का निराकरण करते हुये आवेदको को चाही गई सेवाओं के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये । उन्होने बताया कि इन 28 सेवाओं में 16 आवेदन आय एवं निवासी के, 4 आवेदन बीपीएल राशन कार्ड के, 8 आवेदन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित थे ।


Share To:

Post A Comment: