*मनावर~ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर डिजीटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया गया* ~~                               

*नगर के सभी नागरिक व्यापारी स्वास्थ केन्द्र पर अपना सहयोग देवे विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~                   

*मनावर में मेडिकल कालेज शीघ्र ही  खोलवाने का प्रयास किया जायेगा*~~      

निलेश जैन मनावर ~~

आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर धार जिले की दुसरी डिजीटल एक्सरे मशीन का पूजा पाठ करके शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मनावर उमरबन विधायक डॉ हिरालाल अलावा ने कहा कि स्वास्थ केन्द्र पर क्षेत्र का अधिकांश गरीब वर्ग का नागरिक उपचार करवाने आता है क्षेत्र की जनता की विशेष मांग पर कम से कम दरो में मरीजों का एक्सरे किया आयेगा । प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से मनावर में मेडिकल कालेज खोलने के लिये प्रयास किये जा रहे है । विधायक ने कहा कि 42 सालों बाद मनावर केन्द्र को सुविधा मिली है। विधायक निधी से स्वास्थ केन्द्र पर लेब की आधुनिक मशीन दी जायेगी । मनावर नगर के सभी व्यापारी मिलकर स्वास्थ केन्द्र पर अपना सहयोग दे सकते है । धार जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम सिंघाना में उपसरंपच संदीप अग्रवाल द्वारा एक शानदार गौशाला का निर्माण करवा गया है । मंच से उनकी भी तारीफ कि गई। विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि  मनावर को जिला बनाने के काम कर रहे है। महिला बाल विकास अधिकारी को कहा कि मनावर विधानसभा के कुपोषित   बच्चों को स्वास्थ केन्द्र पर एनआरसी में भर्ती करवाये। विधायक ने अस्पताल के विकास में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से सहयोग देने की बात कही । काग्रेस नेता शिवराम पाटीदार एवं सीएमओं को स्वास्थ केन्द्र पर सफाई व्यवस्था कर हरा भरा करवाने हेतु कहा । मंच पर सीएमएचओं डॉ एस के सरल ने कहा कि मनावर स्वास्थ केन्द्र पर एक्सरे के लिये मशीन बड़ी उपब्धी है। जिला स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ केन्द्र पर कोई भी कमी नही आने दी जायेगी। मनावर नगर के विधायक के प्रयासों से आने वाले समय में 100 बिस्तरों को अस्पताल मिलने वाला है । बीएमओं जीएस चौहान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि स्वास्थ केन्द्र पर लम्बे समय से डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग कि जा रही थी स्वास्थ केन्द्र पर तीन ब्लाक के मरीज अपना उपचार करवाने आते है । मनावर स्वास्थ केन्द का विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। बीएमओं ने कर्मचारीयों से पूर्ण ईमानदारी से काम करने की बात कही। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओर से के.के पांडे ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयासों से करीब 13 लाख रुपये की लागत की एक्सरे मशीन दी गई । इस अवसर पर सीमेंट कंपनी की ओर से स्वास्थ केन्द्र पर अस्पताल परिसर में छावदार सेट लगाने की अनुशंसा दी गई । मंच पर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, जनपद सीईओं एमएल काग, डॉ केसी राणे, तहसीलदार सीएस धार्वे, लोकनिर्माण विभाग एसडीओं बाथम, विधायक प्रतिनीधी बबलू दरबार, काग्रेस नेता शिवराम पाटीदार, मिलन अलावा, सुनील इस्के सहीत कई काग्रेस नेता, पार्षद मोजूद थे । कार्यक्रम का संचालन नारायण जौहरी ने किया ।


Share To:

Post A Comment: