*अलीराजपुर~उमराली में बिरसा मुंडा के उलगुलान के सम्मान में ढाक बजा कर गायणा कर किया स्वागत*~~

*छककता, बखतगढ़, अट्ठा, सिलोटा, उमराली होती हुई  पहुँची सोण्डवा वहां आतिशबाजी के साथ स्वागत कर रात्री में वैचारिक संगोष्टि का किया आयोजन*~~

✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~

अलीराजपुर:- अलीराजपुर जिले में आदिवासियों का उलगुलान वैचारिक क्रांति के लिए भारी मात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है, जिले के कट्ठीवाड़ा में धरती आबा क्रांतिकारी महानायक भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना की जा रही है ,जिसकी रथ यात्रा पूरे जिले में भ्रमण करती हुईं ,छकतला पहुची वहां समाज के वरिष्ठ वकील भाई ठकराला, नरेंद्रसिंह कनेश गुलाबसिंह बारिया,पुजारा नटीकाका, छितुसिंह बामनिया, नारायण अलावा, केसरसिंह चोहान के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया, आतिशबाजी के साथ बाजार के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाल कर मंडी प्रांगण पहुचे ओर रात्रि विश्राम के साथ वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसे जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह रावतएवं नितेश अलावा आकास जिला महासचिव भंगुसिह तोमर तथा नरेंद्र सिंह कनेश, छितु सिंह बामनिया ने सम्बोधित किया, मंगलवार को यात्रा बखतगढ़ पहुची वहाँ सोण्डवा आकास के उपाध्यक्ष बहादुरसिंह रावत, ग्राम के सरपंच एवं  समाज के वरिष्ठ शकरिया भाई के नेतृत्व में स्वागत किया गया,जहाँ भारी संख्या में भीड़ उमड़ी जिसे जिला कोर कमेटी के रतनसिंह रावत एवं वरिष्ठों बहादुर सिंह रावत ने सम्बोधित कर बिरसा मुंडा की प्रेरक जानकारी देकर कट्ठीवाड़ा में मूर्ति स्थापना दिवस 15 नवम्बर 2019 को अधिक से अधिक संख्या में पहुचे की अपील की गई।उसके बाद रथयात्रा अट्ठा पहुची, वहां सरपंच एवं समाज नानजी भाई , जन्दू पराड,कलसिंह ठकराव, अवलसिंह, हमरसिंग एवं नजरिया के नेतृत्व में ठोल- मांदल   जोर दार भव्य आदिवासी धर्म एवं संस्कृति  के अनुसार स्वागत किया गया, उसके बाद रथयात्रा अम्बाजा होते हुए सिलोटा पहुची, जोगार भाई, मेहताब डोडवे एवं कारसिंह भाई के नेतृत्व में पारंपरिक रूप से पूजा कर ढोल -मांदल साथ रथयात्रा को आगे उमराली की ओर रवानगी दी गई।

*उमराली ओर छोटी बेगलगाव की सीमा पर बिरसा मुंडा के सम्मान में ढाक बजा कर गायणा कर  किया स्वागत।*
क्रान्तिकारी भगवान बिरसा मुंडा की रथयात्रा उमराली पहुची वहां जन सैलाब मुंडा जी के स्वागत एव दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े जय जयकरो के घोष के साथविशाल जुलूस नाचते नाते सोण्डवा की रवानगी दी गई, सोण्डवा में गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया और रात्रि विश्राम के दौरान जिला कोर कमेटी के वरिष्ठों के दुवारा पंचायत ग्राउंड सोंडवा में वैचारिक संगोष्ठि की गई, जिसे जिला कोर कमेटी के सदस्य अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र भयडिया, उपाध्यक्ष नितेश अलावा, रतन सिंह रावत,आकास जिला महासचिव भंगुसिह तोमर, कोषाध्यक्ष नवलसिंह कनेश,सोण्डवा आकास अध्यक्ष रायसिंह अवासिया, कलसिंह डावर एवं अरविंद कनेश, मुकेश रावत, महिला मंडल की सदस्य सरस्वती तोमर आदि ने संबोधित किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया है, वालपुर में समाज के सरपंच जयपॉलसिंह खरात,वालसिंह खरत, इंदरसिंह खरत, कारसिह कनेश , बोदरसिंह जमरा , डॉ एश्राम एवं विक्की निगवाल के नेतृत्व में  स्वागत कर वालपुर के साथियों के चाय नास्ता  करवाया गया और नाचते गाते सीमा तक यात्रा को आगे के लिए रवानगी दी गई।


Share To:

Post A Comment: