*मनावर ~पटाखे की आवाज निकालने वाली बाइकों का चलन नगर में फिर से शुरु ~~        

पूर्व टीआईं संजय रावत ने की थी चालानी कारवाई*~~
                  
*पूलिस प्रशासन का डर नही होने से बुलेट राजा फिर हुऐ सक्रिय*~~

निलेश जैन मनावर ~~

नागरिकों की शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गत माह थाना मनावर द्वारा बाईकों में से पटाखे की आवाज निकालने वाली दुपाहिया वाहनों के खिलाफ कारवाई की गई थी । लेकिन टीआई संजय रावत के जाते ही बुलेट दुवाहिया वाहनों में पुनः चालकों द्वारा अपने वाहनों में फटाके की आवाज वाले साइलेंसर लगा लिये गये है। मनावर पूलिस प्रशासन का डर नही होने से वाहन चालको के होसले बुलंद हो रहे है । नागरिको का कहना है कि इन वाहनों की आवाज से लोग की शांति भंग कर रहे थे काफी परेशानी होती है। जनता का कहना है कि कुछ युवक नगर में बुलेट बाइकों के साइलेंसरों पर पटाखे की आवाज निकालने का सिस्टम लगाकर राह चलती युवतियों व भीड़भाड़ वाले स्थान पर पटाखे की तेज अवाज निकालते थे । जिससे लोग घबरा जाते हैं। इस घबराहट में हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसकी शिकायत धार एसपी को की गई   है। मनावर के पूर्व थाना प्रभारी संजय रावत द्वारा नगर की करीब 20 बुलेट वाहनों को थाने पर जप्त कर इनके साइलेंसर निकलाये गये थे तथा वाहन मालिको हिदायत देकर वाहन सूपूर्द किये गये थे ।


Share To:

Post A Comment: