*मनावर ~एसटी, एससी, ओबीसी कमेटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक तिरुअनंतपुरम में की गई बैठक में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा मोजूद*~~

निलेश जैन मनावर ~~

आज 17 अक्टुबर को केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के विधानसभा भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्य प्रदेश विधान सभा की एसटी, एससी, ओबीसी कमेटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक कि गई। जिसमें केरल में एसटी, एससी, ओबीसी समुदायों के उत्थान के लिए चलने वाली विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई। साथ में इन समुदायों को मिलने वाले आरक्षण और एट्रोसिटी से पीड़ित परिवारों को मिलने वाली मुआवजा राशि पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । बैठक में मःप्रः के धार जिले के मनावर विधायक डॉ हीरालाल तथा प्रदेश के कई विधायक एवं अधिकारी मोजूद थे ।


Share To:

Post A Comment: