बैतूल~प्राकलनो में रेत की रायल्टी राशि जोड़ने के लिए सचिवो का ज्ञापन~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
शाहपुर / जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतो द्वारा निर्माण कार्य कराये जाते रहे हैं उन निर्माण कार्य के प्राकलन में रेत रॉयल्टी की राशि नहीं जोड़ी गई है ।ग्राम पंचायतो के द्वारा शासन से प्राप्त राशि से निर्माण कार्य कराये जाते हैं ।
ग्राम पंचायतो के द्वारा ग्राम में विभिन्न योजनाओं के तहत जन हितेषी सामुदायिक कार्य कराये जाते हैं कपिल धारा कूप निर्माण प्रधानमंत्री आवास ,सामुदायिक भवन , सीमेंट सड़क , रपटा निर्माण कराये जाते हैं जिसके लिए रेत की आवश्यकता होती है। पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्य के एस्टीमेट में रेत रॉयल्टी राशि का समायोजन नहीं किया गया है
। प्राकलन में रेत की रॉयल्टी राशि का मूल्य नहीं जोड़ा गया है। जिससे रेत खरीदी नही हो पा रही हैं ।जिसके चलते निर्माण कार्य नही हो पा रहे हैं ।
ग्राम पंचायत सचिवो द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य के प्रकलनो में रेत की रायल्टी राशि नही जोड़ी गई हैं जिससे रेत का क्रय नही कर सकते हैं जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।पूर्व में ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य के लिये रेत आसानी से उपलब्ध हो जाती थी । रायल्टी की आवश्यकता नही होती थी ग्राम पंचायत को रेत खरीदना नही पड़ता था सिर्फ वाहन का भाड़ा ही देना पड़ता था । प्रशासनिक धरपकड़ के चलते कोई भी वाहन मालिक रेत कार्य स्थल पर नही पहुँचा रहे है । रेत परिवहन को तैयार नही है । जिससे निर्माण कार्य रुके हुये हैं ।
इनका क्या कहना
ग्राम पंचायतों के सचिवो का ज्ञापन प्राप्त हुआ है वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की जावेगी
केशव प्रसाद द्विवेदी
सीईओ शाहपुर
पंचायत के निर्माण कार्य प्राकलनो मे रेत की रायल्टी नही जोड़ी गई हैं ।
ब्रज इरपाचे
उपयंत्री जनपद पंचायत शाहपुर
Home
बैतूल
बैतूल~प्राकलनो में रेत की रायल्टी राशि जोड़ने के लिए सचिवो का ज्ञापन~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
Post A Comment: