पाटी~दिल्ली से आए आईएएस ट्रेनरों ने नगर में निकाली स्वच्छता रैली, लोगों को किया स्वच्छता के लिए जागरूक~~

कमल खरते पाटी~~

पाटी :-  दिल्लीे आई आईएएस ट्रेनरों की टीम पिछले 4 दिनों से नगर में भर्मण कर रही है, ओर नगर की जानकारी जुटा रही हैं यहाँ कि भगोलिक स्थिति के बारे में जानने के लिए कार्यक्रम भी कर रही है, जो कि आज पांचवे दिन पाटी नगर में आईएएस ट्रेनरों  प्रशिक्षु के 6 टीम सदस्यों द्वारा नगर में स्वच्छता रैली निकाली, रैली में जागरूकता रैली के बैनर हाथ में लेकर स्कूल के विद्यार्थी स्वच्छता के नारे लगाते हुए निकले । रैली बोकराटा रोड पाटीे रोसर फाटा से शुरू होकर बस स्टैंड से मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर पहुंची। वहां से ट्रेनरों सहित अधिकारियों ने  हाथ में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की, सफाई करते हुए ट्रेनरों सहित पाटी के समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पाटी पंचायत कार्यालय पहुंचे । यहां पर सफाई व रैली का समापन किया। समापन के पूर्व ट्रेनरों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि अपने घर का कूड़ा-करकट आसपास ना फेंके, अपने घर में एक डस्टबिन रखें और घर का कूड़ा-करकट उसी डस्टबिन में डालें । ताकि आसपास गंदगी ना फैले और बीमारियों का प्रकोप भी नहीं बढ़ेगा। इसके बाद ग्रामीणों व अधिकारियों को बताते हुए कहा कि हम दिल्ली से यहां आए है आप लोगों की समस्या को जानने के लिए और यहां की भौगोलिक स्थिति व संसाधन की जानकारी जुटाने। आपके नगर की समस्याओं को हम नोट कर लिए हैं जो कि दिल्ली में ले जाकर प्रशासन के समूख पेश करेंगे । रैली के समापन के पश्चात 6 प्रशिक्षु को ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद जागरूकता रैली का समापन किया । जागरूकता रैली में प्रशिक्षु अभिषेक कुमार सिंह, श्रुति सम्बोज, सी विष्णु छारा,
केवी महेश्वर रेड्डी,अमृतपाल कौर,पाटी जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक त्रिवेदी,राजस्व विभाग,  पुलिस स्टाफ, पाटी ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग व स्कूली विद्यार्थी सहित नगरवासी मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: