*मनावर ~नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शिवराम पाटीदार को आज धार न्यायालय से जमानत मिल गई है~~
*सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही शिवराम पाटीदार~~
निलेश जैन मनावर ~~
नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शिवराम पाटीदार को आज बुध्रवार को धार न्यायालय से जमानत मिल गई है । मामले को लेकर शिवराम पाटीदार का कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि मेरे साथ इस झूठे प्रकरण तथा गलत आरोप में न्याय होगा । शिवराम पाटीदार ने अपने ऊपर लेगे आरोपों को लेकर कहा कि मेरे द्वारा मनावर में एक कॉलोनी काटी गई थी तथा कॉलोनी में फरयादी का प्लाट था। मुझ पर झूठे आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । मैं मनावर नगर का प्रतिष्ठित व्यक्ति हूं । मनावर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष मधुमोहन हिरोड़कर, सिंघाना उपसरंपच संदीप अग्रवाल, संतोष काकरेचा , विक्की शर्मा, अखिलेश कुशवाह सहीत मनावर नःपाः के पार्षद तथा स्नेह जन धार पहुचे ।
Home
धार
*मनावर ~नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शिवराम पाटीदार को आज धार न्यायालय से जमानत मिल गई है~~
*सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही शिवराम पाटीदार~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: