*सेगाव~छात्र_छात्राएं मोबाइल से दूर रहे...*~~
*अजनबी व्यक्ति से संपर्क में नहीं आए...*~~
*पुलिस को अपना मित्र समझे ओर परेशानी आने पर पुलिस का सहयोग ले...*~~
*रात्रि के समय घर से बाहर ना निकले और सुनसान जगह पर भी अकेले नहीं जावे..*~~
*अपने मोबाइल से किसी अनजान व्यक्ति को फोटो या अन्य कोई मेसेज सेंड ना करे..*~~
✍सेगाव से संतोष गोयल की रिपोर्ट✍
*आप यदि घर के बाहर जा रहे हे तो उसका पूरा पता बता कर जाइए की हम किसी मित् के यहां जा रहे या रिश्तेदार के यहां...*
यह बाते गुरुवार को पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस प्रशासन द्वारा "गुड टच बेड टच"के विषय को लेकर मौजूद छात्राओं को समझाइश देते हुए उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन,उपनिरीक्षक अंतिमबाला भूरिया ने कही।
इस अवसर पर छात्रा कृतिका शर्मा ने कहा कि हमें अपने प्रति अलर्ट रहना चाहिए और यदि हमें कोई व्यक्ति परेशान करता है तो हमें पुलिस के साथ अपने माता पिता को इसकी जानकारी तत्काल देनी चाहिए ,उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी भविष्य में पुलिस बनकर देश भक्ति जनसेवा करना चाहती हू।
छात्रा स्नेहा मिश्रा ने कहा कि मैं जहां भी रहूंगी जिस भी पोस्ट पर रहु देश के लिए कच भी करने को तैयार रहूंगी ।
Home
खरगोन
*सेगाव~छात्र_छात्राएं मोबाइल से दूर रहे...*~~*अजनबी व्यक्ति से संपर्क में नहीं आए...*~~*पुलिस को अपना मित्र समझे ओर परेशानी आने पर पुलिस का सहयोग ले...*~~*रात्रि के समय घर से बाहर ना निकले और सुनसान जगह पर भी अकेले नहीं जावे..*~~*अपने मोबाइल से किसी अनजान व्यक्ति को फोटो या अन्य कोई मेसेज सेंड ना करे..*~~✍सेगाव से संतोष गोयल की रिपोर्ट✍
Post A Comment: