राजोद~विश्व जन संख्या स्थरीकरण दिवस पर उपस्वास्थ्य केंद्र राजोद द्वारा नगर में रैली निकाली~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~



राजोद:- विश्व जन संख्या स्थरीकरण दिवस पर उपस्वास्थ्य केंद्र राजोद द्वारा नगर में रैली निकाली। रैली के माध्यम से परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधन का उपयोग कर शिशु जन्म के बीच मे अंतर रखने का संदेश दिया। इस दौरान पीएचसी राजोद के सैक्टर मेडिकल ऑफिसर डाँ. ओ.पी.परमार एवं सेक्टर सुपरवाईजर रमेश भूरिया, सीताराम ठाकुर के  दिशा निर्देश पर हाथों में तख्तियां लेकर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ए.एन. एम. आशा, आशा सहयोगी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: