बड़वानी~राजपुर न्यायालय के समक्ष जीतू यादव ने अपने दो साथियों पवन उर्फ मट्ठा ,राहुल उर्फ पपया टैंकर ने सरेंडर किया~~
बड़वानी /राजपुर-बीते दिनों नांगलवाड़ी थाना अंतर्गत बालसमुद में हथियारों के साथ एक व्यक्ति को पकड़े जाने के बाद से उक्त मामले में पुलिस द्वारा सेंधवा के जीतू यादव पवन मट्ठा तथा अन्य लोगों की तलाश की जा रही थी इसी मामले में आज राजपुर न्यायालय के समक्ष जीतू यादव ने अपने दो साथियों पवन उर्फ मट्ठा ,राहुल उर्फ पपया टैंकर ने सरेंडर किया, वही सरेंडर करने वाले जीतू यादव ने वकील के माध्यम से न्यायालय के समक्ष यह बात रखी की पुलिस उन्हें किसी भी झूठे केस में फंसा सकती है या उनके साथ कुछ भी कर सकती है , जिला न्यायालय ने तीनों सरेंडर करने वाले जीतू यादव पवन मट्ठा तथा राहुल को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया है
Home
बड़वानी
बड़वानी~राजपुर न्यायालय के समक्ष जीतू यादव ने अपने दो साथियों पवन उर्फ मट्ठा ,राहुल उर्फ पपया टैंकर ने सरेंडर किया~~
Post A Comment: